Sangeeta

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -13-Feb-2022 आलिंगन

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

कैनवास लगाया है, खुले आसमान में,

एक चेहरा नजर आया है, खुले आसमान में,


सतरंगी लग रहा है ,ये सारा जहान,

खींचे अपनी ओर है ,जैसे तीर कमान,


यादगार लम्हों के, सपने हसीन हो गये,

कर आलिंगन यादों के, घेरे में खो गए,


मन प्रेम के रंग में, हो गया रंगीन,

धरती लगे आसमां, और आसमां जमीन,


कदम, डगमगा रहे हैं, होश में नहीं है,

मानो कि पांव अपने, जमीं पर नहीं है,


रीति रिवाज सारे,सब हो गए परे,

च्ची मोहब्बत वालों के, दिल होते हैं खरे,


बिखरा  है रंग गहरा, आसमान में,
पूजा है एक चेहरा, पूरे जहान में,


कैनवास लगाया, खुले आसमान में,
एक चेहरा नजर आया ,खुले आसमान में ,
संगीता वर्मा ✍️✍️










,


   14
7 Comments

Abhinav ji

14-Feb-2022 10:35 AM

Very nice

Reply

Shrishti pandey

14-Feb-2022 09:29 AM

Nice

Reply

Punam verma

14-Feb-2022 08:36 AM

Very nice

Reply